नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आईओसी को पछाड़ कर देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में नंबर एक पर आ गई है। बता दें कि इससे पहले पिछले 10 सालों से टॉप पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) थी। इस लिस्ट को फॉर्च्यून ने बीते सोमवार को जारी किया है। इन दोनों के अलावा तीसरे नंबर की बात करें तो ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) तीसरे नंबर पर है। यह लिस्ट मुनाफे और एसेट्स के आधार पर तैयार किया है।
2018-19 में रिलायंस का रेवेन्यू 41.50 फीसदी और मुनाफा 9.74 फीसदी बढ़ा
पिछले साल के मुकाबले इस साल की तुलना करें तो पिछले साल यानी 2018-19 में रिलायंस का रेवेन्यू 41.50 फीसदी और मुनाफा 9.74 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान आईओसी का रेवेन्यू 26.26 फीसदी बढ़ा, लेकिन मुनाफा 21.69 फीसदी घट गया। इस लिस्ट में आईआईसीआई बैंक की रैंकिंग में दो पायदान का सुधार हुआ है।
2019 का रैंकिंग देखिए
कंपनी रेवेन्यू
रिलायंस इंडस्ट्रीज- 580,553,00
इंडियन ऑयल- 535,793.18
ओएनजीसी 436,057.04
एसबीआई 330,687.36
टाटा मोटर्स 303,227.41
राजेश एक्सपोर्ट 175,806.71
टाटा स्टील 159, 830.66
कोल इंडिया 152, 271.30
टीसीएस 150, 772.00
बता दें कि फॉर्च्यून ने 2010 में रैंकिंग जारी करनी शुरू की थी। आईओसी लगातार 2018 तक पहले नंबर पर इस लिस्ट में बनी रही, लेकिन इस बार नंबर एक पर रिलायंस आ गई है। तो वहीं दूसरे नंबर पर आईओसी चली गई है।