बॉलीवुड डेस्क। टीवी और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले राजीव खंडेलवाल की फिल्म ‘प्रणाम’ आज यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है यह फिल्म आपको पसंद आएगी और कई जगहों पर ताली बजाने का मौका भी देगी।
ये भी पढ़ें :-फिल्म ‘धाकड़’ का पहला टीजर जारी, इस अंदाज में दिखी कंगना रनौत
आपको बता दें फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं है, बल्कि कई जगहों पर नव युवकों को प्रेरित भी करेगी. एक ऐसी कहानी जहां पर एक पियून की नौकरी करने वाले पिता का बेटा मेहनत करते हुए क्या आईएएस ऑफिसर बन पाता है या फिर भ्रष्टाचार का शिकार बन जाता है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा ।
जानकारी के मुताबिक फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो गहराई दिखी है। संजीव जायसवाल ने निर्देशन की बागडोर काफी अच्छे से संभाली है, जबरदस्त डायलॉग्स फिल्म को चार चांद लगाने में कामयाब रहे है। वहीं, मंझे हुए कलाकारों और उनके किरदारों न्याय करने की पूरी कोशिश की है। अजय सिंह के किरदार में राजीव खंडेलवाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश के गरीब लड़के का किरदार बखूबी निभाया है ।