Chardham Yatra

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 18 लाख पार, मई तक फुल

99 0

देहारादून। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। गुरुवार को पंजीकरण का आंकड़ा 18 लाख के पार पहुंच गया है। इनमें यमुनोत्री के लिए 299369, गंगोत्री के लिए 338202, केदारनाथ के लिए 651193, बद्रीनाथ के लिए 550710 तथा हेमकुंड साहिब के लिए 33768 पंजीकरण हुए हैं। कुल 1873242 श्रद्धालु अब तक पंजीकरण करा चुके हैं।

अब रजिस्ट्रेशन कराने वालों को जून महीने की मिल रही तिथि

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के दौरान लोगों को दिक्कत न हो और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय कर दी गई है।

इसके तहत केदारनाथ यात्रा के लिए 18 हजार, बद्रीनाथ के लिए 20 हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार, जबकि यमुनोत्री के लिए नौ हजार अधिकतम श्रद्धालु प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय

दरअसल, उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत हो रही है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

चारधाम (Chardham Yatra) के लिए अब तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। अब रजिस्ट्रेशन कराने वालों को जून महीने की तिथि मिलेगी।

Related Post

nirmala sitharaman

कंपनियों ने कर्ज भुगतान नहीं किया​, तो गारंटर के खिलाफ हो सकती है दिवाला कार्रवाई: सीतारमण

Posted by - September 19, 2020 0
  नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि दिवाला व ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत…