मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी ने मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर दी है। यह खबर डीडी न्यूज़ के हवाले से मिली है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।
Sources: #Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari recommends President's rule in the state. pic.twitter.com/h1tpcrRhos
— ANI (@ANI) November 12, 2019
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल से बातचीत की है। सिब्बल से बातचीत के बाद ही उद्धव ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल शिवसेना की ओर से पक्ष रख सकते हैं।
Sources: If the Maharashtra Governor imposes President Rule in the state, Shiv Sena can approach Supreme Court. Uddhav Thackeray has talked to Kapil Sibal and Ahmed Patel over the issue. pic.twitter.com/C8t1ZpqH8f
— ANI (@ANI) November 12, 2019
इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि कांग्रेस की वजह से सरकार बनने में कोई देरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अब सही दिशा में बात आगे बढ़ रही है। विचारधारा को लेकर अब कोई मतभेद नहीं है।
Sushil Kr Shinde, Congress: There's no issue of Congress being late, we've been alert since beginning. We had asked them (NCP) if they've sent a letter(to Governor). Things will have to be done simultaneously, they're our partner. Whatever decision is taken,it'll be done together pic.twitter.com/4g9eFHXxLy
— ANI (@ANI) November 12, 2019
पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक
How can the honourable governor recommend President rule till the time given to NCP doesn’t lapse? https://t.co/YuSNhyPQUf
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 12, 2019
शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी एनसीपी को दिए गए समय तक राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कैसे कर सकते हैं? हालांकि महाराष्ट्र राजभवन ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश से इनकार कर दिया है।