महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश, शिवसेना जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

667 0

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी ने मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर दी है। यह खबर डीडी न्यूज़ के हवाले से मिली है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल से बातचीत की है। सिब्बल से बातचीत के बाद ही उद्धव ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल शिवसेना की ओर से पक्ष रख सकते हैं।

इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि कांग्रेस की वजह से सरकार बनने में कोई देरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अब सही दिशा में बात आगे बढ़ रही है। विचारधारा को लेकर अब कोई मतभेद नहीं है।

पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। जिसके बाद वह ब्राजील के लिए रवाना हो जाएंगे।  महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।

शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी एनसीपी को दिए गए समय तक राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कैसे कर सकते हैं? हालांकि महाराष्ट्र राजभवन ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश से इनकार कर दिया है।

Related Post

CM Dhami

उत्तराखंड की 4000 महिला अभ्यर्थियों को टाटा में नौकरी का अवसर

Posted by - August 26, 2024 0
देहरादून। धामी सरकार (Dhami Government)  निरंतर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों…