Site icon News Ganj

Realme ने लॉन्च किया Realme X2 Pro स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत

टेक डेस्क। Realme ने चीन में Realme X2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इससे पहले रियलमी ने एक्स सीरीज के कई फोन्स को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारे थे। इसके अलावा कंपनी ने रियलमी एक्स 2 प्रो के मास्टर एडिशन को भी पेश किया है।

ये भी पढ़ें :-BSNL लेकर आया यूजर्स के लिए नया प्लान, अब रोजाना मिलेगा 3GB डाटा

आपको बता दें रियलमी के नए स्मार्टफोन की सेल 18 अक्टूबर से ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी। ग्राहक इस फोन को व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है।

ये भी पढ़ें :-Flipkart: दिवाली सेल में स्मार्टफोन पर मिलेगा बड़ा Discount 

जानकारी के मुताबिक रियलमी एक्स 2 प्रो में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 471 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है। इस फोन कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी LTE, ब्लूटूथ 5.0, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी।वहीँ सी फोन की कीमत 27,200 रुपये, 29,200 रुपये, 33,200 रुपये होगी।

Exit mobile version