नई दिल्ली: राशन कार्ड धारकों को सरकार अब बड़ी राहत देने की सोच रही है। सरकार अब फ्री में 3 गैस सिलेंडर (Gas cylinders) मुहैया करा रही है। राशन कार्ड धारकों को सरकार साल मे तीन गैस सिलेंडर देगी। उत्तराखंड सरकार के इस फैसले प्रदेश के करीब 2 लाख लोगों को फायदा होगा।
पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, राशन कार्डधारक को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जिसके पास अन्त्योदय कार्ड है। फ्री सिलेंडर का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा। इसस हजारों परिवारों को बड़ा फायदा मिलेगा।
बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, इन सरकारी विभागों में शुरू हुई भर्तियां
बता दें कि अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने अंत्योदय कार्ड को लिंक करा लें। अगर आपका अंत्योदय कार्ड लिंक नहीं हुआ है तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकते। उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश के करीब 2 लाख अंत्योदय कार्ड धारकों को बड़ा लाभ होगा, जबकि सरकार पर इस योजना से कुल 55 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।