बॉलीवुड डेस्क। ‘फर्श से अर्श’ तक की कहानी तो आपने कई बार सुनी होगी। इसी तरह कुछ रानू मंडल की कहानी है रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर गाना गाया करती थीं। स्टेशन पर गाना गाकर ही वह अपना पेट भरती थीं। लेकिन रानू के गाने को किसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया इसके बाद वह रातोंरात मशहूर हो गईं।
ये भी पढ़ें :-रेलवे स्टेशन से फेमश हुई रानू मंडल,सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तां
आपको बता दें रानू मंडल फिल्म निर्देशक और अभिनेता फिरोज खान (Feroz Khan) के घर में काम करती थीं। रानू ना केवल उनके घर में खाना बनाने का काम करती थीं बल्कि उनके घर में साफ-सफाई भी करती थीं। रानू बंगाली हैं ऐसे में हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती है। वहीँ रानू के मुताबिक वह फिरोज खान के बेटे फरदीन खान और उनके चाचा संजय खान का भी ख्याल रखती थीं।
ये भी पढ़ें :-17 साल के करियर में अब तक सिर्फ 18 फिल्में करने वाले प्रभास की साहो शुक्रवार को होगी रिलीज
जानकारी के मुताबिक रानू मंडल की सुरीली आवाज सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हुई कि उन्हें एक के बाद एक ऑफर मिल रहे हैं। हिमेश के बाद रानू को एक और ऑफर मिला है।मशहूर होते ही सोशल मीडिया पर उनसे मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स में कई यूजर्स ने हिमेश और रानू की तरह वीडियो बनाए। वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स ने हिमेश और रानू को धन्यवाद भी कहा।