Site icon News Ganj

फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल में रानी की वापसी, अभिषेक बच्चन का पत्ता साफ

बंटी और बबली

बंटी और बबली

मुंबई। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ लम्बे समय से सुर्खियों में है। बता दें कि यह फिल्म साल 2005 में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल है।

फिल्म में रानी के साथ अभिषेक बच्चन की जगह सैफ अली खान होंगे

हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म में शरवरी और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में होंगे। वहींं अब फिल्म में रानी मुखर्जी भी नजर आएगी, लेकिन इस बार फिल्म में रानी के साथ अभिषेक बच्चन की जगह सैफ अली खान होंगे। यश राज फिल्म्स ने कन्फर्म किया है कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की जोड़ी नजर आएगी। यशराज फिल्म्स ने ट्वीट किया-‘सैफ अली खान और रानी मुखर्जी एक बार फिर से अपना जादू चलाने ‘बंटी और बबली 2′ में वापस आ रहे हैं।’

फिल्म में सैफ और रानी सीनियर ठग के रोल में होंगे। वहीं फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी बंटी का किरदार निभाएंगे, जबकि फिल्म में शरवरी बबली की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘कहानी में ट्विस्ट… सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नई बंटी और बबली है। अब असली बंटी और बबली (सैफ अली खान और रानी मुखर्जी) की इस फ्रेंचाइजी में वापसी हो रही है। दो बंटी और बबली को देखना दिलचस्प होगा।’

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी 11 साल बाद इस फिल्म में नजर आएगी

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी 11 साल बाद इस फिल्म में नजर आएगी। फिल्म में दोनों सीनियर बंटी और बबली बनेंगे। सैफ और रानी कि जोड़ी इससे पहले फिल्म ‘हम तुम’, ‘ता रा रम पम’ और ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ में नजर आ चुकी है। फिल्म ‘बंटी और बबली 2 ‘में लीड रोल निभा रही शरवरी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। वहीं वरुण शर्मा की भी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा है। यह फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version