Site icon News Ganj

रणदीप सुरजेवाला ने CM खट्टर पर साधा निशाना, कहा- लोगों की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार, शोर मचाकर गूँज सुनाने की जरूरत

RANDEEP SURJEWALA

RANDEEP SURJEWALA

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच कांग्रेस (Congress) ने पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्र की एनडीए (NDA) सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा हर मौत, जो सरकार के निक्कमेपन का नतीजा है, पर शोर मचाने की आवश्यकता है ताकि बाहरी बीजेपी सरकार के कान में गूँज सुने। कोरोना काल में पार्टी नेताओं का एक दूसरे के लिए आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने क्या ट्वीट किया

दरअसल कांग्रेस नेता ने ये ट्वीट हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Randeep Surjewala) के ट्वीट के जवाब में किया है। हरियाणा में जिला प्रशासन के मौत के आंकड़े छिपाए जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री खट्टर बोले – “ये वक़्त आंकड़ों पर ध्यान देने का नहीं, अब जिसकी मौत हो गई है, वो हमारे शोर मचाने से जिंदा नहीं होगा”।

इससे पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, ’19 अप्रैल को वैक्सीन की उम्र तो 18 साल कर दी पर कीमत का निर्णय अब सरकार नहीं, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी करेगी। यानी अब वैक्सीन मुफ्त नहीं, अब वैक्सीन 200 रुपये में भी नहीं, अब वैक्सीन की कीमत का निर्णय कंपनी करेगी, है ना सचमुच आपदा में अवसर! मोदी है तो यही मुमकिन है।

’उन्होंने आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘अब जब चारों ओर कोरोना की महामारी फैली है, अस्पताल बेड, दवाई, वैक्सीन की ना तैयारी है, बड़बोली बातें, भाषण और रैली देश पर भारी हैं, तो जलती चिताओं की लपटें नहीं दिखती उन्हें? श्मशान-कब्रिस्तान की सिसकी नही सुनती उन्हें? क्यों आखिर क्यों सौंप दिया देश इनको हमने?’

Exit mobile version