नई दिल्ली। बीजेपी नेता राम माधव ने ममता बनर्जी के विवादित बयान पर पलटवार किया है उन्होने ने कहा कि ‘मैं नरेंद्र मोदी को पीएम नहीं मानती’ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि उनकी हर चीज के लिए राजनीति है, उनकी बातों में कोई दम नहीं है। पश्चिम बंगाल में ‘जंगल राज’ और तानाशाही है, हिंसा इतनी है कि चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों को तैनात करने के लिए मजबूर है।’
R Madhav, BJP on Mamata Banerjee's remark 'I don't consider Narendra Modi as PM:Unfortunate,for her everything is politics,there's no civility in discourse. It's 'jungle raj' &dictatorship in Bengal,violence so much so that EC is forced to deploy central forces at polling booths. pic.twitter.com/Re1H3i3nPM
— ANI (@ANI) May 7, 2019
ये भी पढ़ें :-पूर्व पीएम को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहने पर चुनाव आयोग से मोदी को दी क्लीन चिट
आपको बता दें उन्होने इसके अलावा चुनाव में बीजेपी की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि हमें हमारे कार्यकर्ताओं से जो ग्राउंड रिपोर्ट मिल रही है उसके अनुसार इस बार अगर भाजपा 2014 से बेहतर प्रदर्शन नहीं करती है तो उससे खराब भी नहीं करेगी। हम पिछली बार की तरह ही शानदार प्रदर्शन करेंगे ।
#WATCH Ram Madhav, BJP: Based on the ground report that we get from our cadres, BJP will be able to do as good as it has done in 2014 if not better. And together with NDA we will be having a good majority to run another stable govt. pic.twitter.com/P3gadxSmjJ
— ANI (@ANI) May 7, 2019
ये भी पढ़ें :-श्री राम का नाम भारत में नहीं लेंगे तो क्या पाकिस्तान में लेंगे? – अमित शाह
जानकारी के मुताबिक राम माधव ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- पड़ोसियों के लिए उनका प्यार और हमारे नेताओं के लिए नफरत बहुत अच्छी तरह से जानी जाती है, वह हमारे नेताओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं और उसे सीमा पार के लोगों से बहुत प्यार है। उसे सोचना होगा कि वह जो कर रहा है वह सही है या नहीं।
Ram Madhav, BJP on Shashi Tharoor's tweet on Pak PM Imran Khan: His love for the neighbours and hate for our leaders is very well known. He uses choicest abuses for our leaders; and he has great love for people across the border. He has to think what he is doing is right or not. pic.twitter.com/YKZciDDK24
— ANI (@ANI) May 7, 2019