मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के फैंस के लिए अच्छी खबर है। पिछले काफी समय से बॉलिवुड ऐक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म ‘बधाई दो’ का इंतजार अब जल्द की खत्म होने वाला है। फिल्म ‘बधाई दो’ काफी चर्चा में है। अब फाइनली इस कॉमिडी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। जंगली पिक्चर्स के प्रॉडक्शन तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है और यह अगले साल यानी 2022 के गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
रिलीज डेट की घोषणा करते हुए डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने कहा, हम लोग काफी उत्साहित हैं, बधाई दो गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक ऐसी कॉमिडी फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इसे देखते हुए उतना ही इंजॉय करेंगे जितना हमने इसे बनाते हुए किया।
इस फिल्म में पहली बार राजकुमार और भूमि की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में राजकुमार राव महिला थाने के एक पुलिसकर्मी जबकि भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे और शशि भूषण जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।