अश्लील वीडियो बनाने के मामले में राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद मंगलवार शाम को मुबंई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केस का सिलसिलेवार ब्योरा दिया। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भारम्बे ने बताया कि केस में फ़िलहाल शिल्पा शेट्टी की सक्रिय भूमिका सामने नहीं आयी है। हालांकि, जांच जारी है। साथ ही पीड़ितों से आगे आकर क्राइम ब्रांस से सम्पर्क करने की अपील भी की।
Crime Branch Mumbai registered offense in Feb on publishing of porn films. It was found that small artists were lured on pretext of breaks in web series. They were asked for bold scenes that turned into semi-nude & nude scenes against their wishes: Mumbai Jt Police Commissioner pic.twitter.com/B6rFtMA0j1
— ANI (@ANI) July 20, 2021
केस की जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि फरवरी 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने मालवाणी पुलिस स्टेशन में पोर्नोग्राफिक फ़िल्मों के सिलसिले में एक केस दर्ज़ किया था। उस केस में यह सामने आया था कि जो नये कलाकार होते हैं, स्पेशली जो महिला कलाकार होते हैं।
We have not been able to any find any active role (of Shilpa Shetty) yet. We are investigating. We'll appeal to the victims to come forward and contact the Crime Branch Mumbai. We'll take appropriate action: Milind Bharambe, Joint Commissioner of Police, Mumbai pic.twitter.com/CBgHVs4cnk
— ANI (@ANI) July 20, 2021
इनको प्रलोभन दिया जाता है कि आपको हम एक अच्छी वेब सीरीज़ दे सकते हैं। या शॉर्ट स्टोरीज़ में आपको ब्रेक दे सकते हैं। ऐसा करके ऑडिशन के लिए बुलाया जाता था। कुछ शॉट्स लिए जाते थे। इन शॉट्स में थोड़ा सा बोल्ड सीन करना पड़ेगा। वो बोल्ड की डेफिशन पहले सेमी न्यूड और फिर फुल न्यूडिटी की तरफ़ चली जाती थी।
कुमार विश्वास को प्रशंसक ने कहा, इनकी हिंदी समझ नहीं आती!
हमने मामले में उमेश कामत जैसे निर्माताओं को गिरफ़्तार किया है, जो राज कुंद्रा के इंडिया ऑपरेशंस की देखरेख कर रहे थे। हॉटशॉट्स ऐप का कामकाज वियान कम्पनी के ज़रिए देखा जा रहा था। रेड के दौरान हमें सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ़्तार किया गया है। शिल्पा शेट्टी की सक्रिय भूमिका होने का अभी तक हमें कोई सबूत नहीं मिला है। हम जांच कर रहे हैं। हम पीड़ितों से आगे आकर क्राइम ब्रांच से सम्पर्क करने की गुज़ारिश करते हैं। हम ज़रूरी कार्रवाई करेंगे।