Site icon News Ganj

राज ठाकरे बोले- अनिल देशमुख तुरंत इस्तीफा दें, केंद्र सरकार से की जांच की मांग

RAJ THACKERY

RAJ THACKERY

मुंबई । एंटीलिया मामले और पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के लेटर बम ने महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, इसके बाद से महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग होने लगी है और जगह-जगह भाजपा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं अजीत पवार और जयंत पाटिल को दिल्ली बुलाया है।

महाराष्ट्र में चल रह सियासी भूचाल

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा कि अनिल देशमुख को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले में मुख्य मुद्दा उद्योगपति के घर के बाहर मिली जिलेटिन युक्त संदिग्ध कार है। उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्र सरकार से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने (Raj Thackeray) कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे की जांच ठीक से नहीं कर रही है।
निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और नरेश धारे गिरफ्तार 
Exit mobile version