Site icon News Ganj

राफेल डील पर फिर बोले राहुल,कहा “मोदीजी को नींद नहीं आ रही, वे टेंशन में हैं”

नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि आखिर एक लॉस मेकिंग कंपनी (उनका इशारा अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी की तरफ था) में 284 करोड़ रुपए ट्रांसफर क्यों किए गए? उन्होंने आगे कहा कि दैसो ने अनिल अंबानी के पास जमीन होने का हवाला देकर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देने की बात कही थी, लेकिन कुछ वजह से यह समझ नहीं आया कि दैसो ने पहले ही रिलायंस को पैसे क्यों दिए?

इतना ही नहीं सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर डील की जांच हुई तो नरेंद्र मोदी बच नहीं पाएंगे। राहुल ने कहा, “राफेल ओपन शट केस है और इसमें दो लोगों की पार्टनरशिप है एक तो अनिल अंबानी और दूसरे नरेंद्र मोदी। उन्होंने सवाल किया कि एक ऐसी लॉस मेकिंग कंपनी जिसकी कीमत 8 लाख की है उसमें 284 करोड़ किसने डाले? क्या लॉजिक था? क्यों इनवेस्टमेंट किया गया? और आगे कहा की वही पैसा अंबानी ने जमीन खरीदने के लिए इस्तेमाल किया। फिर दैसो के सीईओ ने ये क्यों कहा कि रिलायंस के पास जमीन है? कांग्रेस अध्यक्ष ने इलज़ाम लगते हुए कहा कि सीबीआई चीफ को हटाया गया क्योंकि वो राफेल मामले को देख रहे थे।”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आगे ने कहा कि , “सरकार कहती है प्राइसिंग गुप्त रखी गई। जबकि दैसो की एनुअल रिपोर्ट में प्राइसिंग दी गई है। उसमें दिखाया गया है कि भारत सरकार ने सौदे के लिए कितने पैसे दिए। मुझसे फ्रांस के राष्ट्रपति मिले और मैंने उनसे इस बारे में सवाल किया। उन्होंने मुझे बताया कि सीक्रेट पैक्ट में प्राइस है ही नहीं। यानी प्राइस छिपाना समझौते का हिस्सा है ही नहीं।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 177 उम्मीदवारों की सूची 

राहुल यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि,”पर्रिकर का कहना था कि उनका राफेल डील से कुछ लेना देना नहीं था। यानी वह कह रहे थे कि जिसका लेना-देना हो उससे पूछो यानी मिस्टर नरेंद्र मोदी। तो साफ है कि डील के पीछे कौन था? वो नरेंद्र मोदी ही थे। पर्रिकर जी इस डील से खुद को बाहर करना चाहते थे। वो देश को बताना चाहते थे कि डील का फैसला मैंने नहीं मोदीजी ने लिया है। हम बताना चाहते हैं कि 284 करोड़ की पहली किश्त थी वो अंबानी जी के अकाउंट में गई।”

राहुल ने प्रधानमंत्री पर खुल के इलज़ाम लगते हुए कहा कि , “विपक्ष जेपीसी के होने से खुश है। मैंने अरुण जेटली से बात की, तब जेपीसी का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया था। सीबीआई चीफ को हटाया गया है। इसलिए क्योंकि उनके पास डील की जानकारी थी और वे इंक्वायरी शुरू करना चाहते थे। मोदीजी इंक्वायरी से डरते हैं इसलिए सीबीआई चीफ को हटा दिया। मुझे नहीं लगता कि मोदी जेपीसी करवाएंगे। देखिए अगर पीएम डील में शामिल नहीं थे तो उन्हें इंक्वायरी कराने पर राजी होना था। उन्हें फिलहाल नींद नहीं आ रही, वे टेंशन में हैं।”

कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए राहुल ने आगे कहा कि , “राफेल में भ्रष्टाचार हुआ है। पहली किश्त भ्रष्टाचार की दिख गई। दैसो के चीफ ने कहा कि हमने रिलायंस को कॉन्ट्रैक्ट इसलिए दिया क्योंकि रिलायंस के पास जमीन थी, जबकि बाद में सामने आता है कि दैसो ने खुद ही अंबानी के लिए जमीन खरीदी थी। अगर इंक्वायरी शुरू होती है तो मोदीजी बच नहीं पाएंगे। इसकी गारंटी है। पहली वजह है भ्रष्टाचार और दूसरा कि यह साफ है डील में फैसले किसने लिए। वह नरेंद्र मोदी थे जिन्होंने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ दिए।”

फिलहाल राफेल हो या राम नाम दोनों ही सियासत के बीच चुनावी मुद्दा बने हुए हैं।

Exit mobile version