तमिलनाडु। कन्याकुमारी में सोमवार को एक स्कूल में छात्रों के साथ संवाद के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक अलग रूप नजर आया। मनोरंजन के मूड में दिख रहे राहुल ने पुश अप्स के अलावा अकीडो करते दिखे। साथ ही छात्राओं के साथ लोक नृत्य भी किया। राहुल का यह वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है।