नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर नोटिस जारी किया है। जयपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए, ‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए. मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए।
ये भी पढ़ें :-नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को हाईकोर्ट से मिला झटका
आपको बता दें राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। अब इस जंग में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी आ गई हैं। दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राफेल मामले में रक्षा मंत्री को लेकर की गई टिप्पणी का करारा जवाब दिया।
ये भी पढ़ें :-10 फीसदी आरक्षण विधेयक लोकसभा से पास, राज्यसभा में किया जायेगा पेश
जानकारी के मुताबिक राहुल की इस बात पर एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है कि उन्होंने कल के ट्वीट में क्या और क्यों कहा था। यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण, लैंगिक असमानता से भरा तथा महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित था। इसी वजह से हमने उन्हें नोटिस भेजा है। उन्हें यह बताना होगा कि उनके कहने का क्या मतलब है जब वह एक महिला के बारे में बात कर रहे थे।’
ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी ने फिर दी पीएम को बहस की चुनौती
वहीँ राहुल गांधी ने कल ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मोदी जी को पूर्ण सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि महिलाओं की इज्जत की शुरुआत घर से होती है। भागना बंद करें। एक आदमी की बनिए और मेरे सवालों का जवाब दीजिए।‘महिला’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘ढाई घंटे तक महिला उनका बचाव नहीं कर पाई। मैंने सीधा सवाल किया- हां या ना में जवाब दीजिए लेकिन वह जवाब नहीं दे सकीं।’