Site icon News Ganj

राहुल गांधी ने कविता शेयर कर किया मोदी सरकार पर हमला, लिखा- वह हृदय नहीं है पत्थर है…

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कोरोना काल में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  देश के पीएम मोदी (PM Modi) और उनकी सरकार पर लगातार हमलावर हैं।

कभी वैक्सीन के निर्यात तो कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को मुद्दा बनाते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  मोदी सरकार को घेरते रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने गुरूवार को एक बार फिर सरकार और खासकर पीएम मोदी ((PM Modi) को निशाना बनाने की कोशिश की है।

 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक कविता की पंक्तियों को साझा करते हुए कहा है :

जो भरा नहीं है भावों से,
जो दर्द सुनने को तैयार नहीं,
वह हृदय नहीं है पत्थर है,
जिस ‘सिस्टम’ को जन से प्यार नहीं!

इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक दिन पहले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे अंधा सिस्टम करार दिया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर लिखा था, “एक-दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं है। मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो।” इससे पहले राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल उठाये थे।

इस बीच पिछले 24 घंटे में 3 लाख 79 हजार 257 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और करीब 3645 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर दो लाख 69 हजार 507 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी।

Exit mobile version