Raghav Juyal

श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे फिल्म अभिनेता राघव जुयाल

187 0

देहरादून। फिल्म अभिनेता तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने शनिवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। पूजा-अर्चना करने के पश्चात उन्होंने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट कर केदारनाथ धाम की दिव्यता-भव्यता के विषय में चर्चा की।

देहरादून निवासी राघव जुयाल (Raghav Juyal) मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। डीएवी कॉलेज देहरादून से स्नातक किया है। अभिनय की औपचारिक शिक्षा नही मिल सकी लेकिन बहुत कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने कई डांस कंपटीशन में नाम कमाया। वह बालीवुड की कई चर्चित फिल्मों में अभिनय तथा नृत्य संयोजन कर चुके हैं।

शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजा धाम

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता (Raghav Juyal) ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये तथा अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाये।

Related Post