Radhe: your most wanted bhai

ईद पर रिलीज होने जा रही ‘Radhe: your most wanted bhai’

1910 0

बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) की हर फिल्म का क्लाइमेक्स एक्शन से भरपूर और धमाकेदार होता है। यही सिलसिला उनकी आने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’  (Radhe: your most wanted bhai) में भी जारी रखा गया है। फिल्म की प्रोडक्शन टीम के करीबी सूत्र की माने तो राधे (Radhe) का क्लाइमेक्स सीक्वेंस सबसे खतरनाक और हैरान कर देने वाला है।

फिल्म की कलाइमेक्स गोवा में शूट किया गया है। एक्शन निर्देशक की जुड़वा जोड़ी, अनबरिव के लिए यह सीन काफी चुनौतीपूर्ण था, जिन्हें निर्माताओं ने फिल्म के क्लाइमेक्स दृश्यों को निर्देशित करने के लिए टीम में शामिल किया था। इसे शानदार और धमाकेदार शॉट सीक्वेंस बनाने के लिए, फिल्म निमार्ताओं ने कई हाई-एंड मोटरसाइकिल, कार, हेलीकाप्टर, के साथ इसे शूट किया है।

फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे रणदीप हुड्डा ने बताया है कि कैसे उन्होंने गोवा में क्लाइमेक्स सीक्वेंस के लिए हैवी-ड्यूटी दृश्‍यों की शूटिंग की थी। उन्होंने बताया, “बहुत सारे हेलीकॉप्टर, कार और बाइक शामिल थे, इसलिए हमें कई बार रिहर्सल करनी पड़ी। यह एक एक्शन से भरपूर क्लाइमेक्स है और हम शूटिंग के अंत तक पूरी तरह से थक जाते थे।” राधे (Radhe) में रणदीप हुड्डा एक अलग किरदार में नजर आएंगे। रणदीप ने अलग-अलग भावनाओं के साथ कई किरदार निभाए हैं। राधे में, वह एक विलक्षण खलनायक हैं जो फिल्म के कलाइमेक्स में महत्वपूर्ण स्थान पर है, जिसे दर्शक निश्चित रूप से देखने के लिए उत्सुक होंगे। रणदीप ने फिल्म को लेकर किए गए ताजा ट्वीट में लिखा है कि राणा का राज शुरू होने में दो दिन बाकी। साथ ही उन्होंने #2DaystoRadhe भी लगाया है।

कोरोना पीड़ितों के लिए एक्टर Gurmeet Chaudhry ने शुरू किया covid hospital

बता दें कि फिल्म ‘वांटेड’ के बाद सलमान खान (Salman Khan)  एक बार इस फिल्म में अंडरकवर कॉप राधे (Radhe)  की भूमिका निभा रहे हैं। एक्शन -ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में राधे (Radhe)  के किरदार में सलमान ड्रग माफ़िया का सफ़ाया  करते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में रणदीप विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा पाटनी का नाम दीया बताया गया है और सलमान (Salman Khan)  के साथ उनकी लव स्टोरी की झलक दिखायी गयी है। जैकी श्रॉफ एक पुलिस अफसर है और फिल्म में दिशा पाटनी के भाई का किरदार निभा रहे हैं। इन सब के अलावा गोविन्द नामदेव की भी फिल्म में अहम भूमिका है।

फिल्म का निर्माण सलमान खान (Salman Khan)  की होम प्रोडक्शन में हुआ है। सलमान (Salman Khan)  के भाई सोहेल खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और सह लेखक हैं। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं। सलमान खान (Salman Khan)  के साथ निर्देशक प्रभु देवा की फिल्म वांटेड, दबंग 3 के बाद राधे (Radhe)  तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है। यह फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म सलमान खान की तरफ से फैंस को ईद का तोहफा है।

बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan)  की हर फिल्म का क्लाइमेक्स एक्शन से भरपूर और धमाकेदार होता है। यही सिलसिला उनकी आने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’  (Radhe: your most wanted bhai)  में भी जारी रखा गया है। फिल्म की प्रोडक्शन टीम के करीबी सूत्र की माने तो राधे का क्लाइमेक्स सीक्वेंस सबसे खतरनाक और हैरान कर देने वाला है।

फिल्म की कलाइमेक्स गोवा में शूट किया गया है। एक्शन निर्देशक की जुड़वा जोड़ी, अनबरिव के लिए यह सीन काफी चुनौतीपूर्ण था, जिन्हें निर्माताओं ने फिल्म के क्लाइमेक्स दृश्यों को निर्देशित करने के लिए टीम में शामिल किया था। इसे शानदार और धमाकेदार शॉट सीक्वेंस बनाने के लिए, फिल्म निमार्ताओं ने कई हाई-एंड मोटरसाइकिल, कार, हेलीकाप्टर, के साथ इसे शूट किया है।

फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे रणदीप हुड्डा ने बताया है कि कैसे उन्होंने गोवा में क्लाइमेक्स सीक्वेंस के लिए हैवी-ड्यूटी दृश्‍यों की शूटिंग की थी। उन्होंने बताया, “बहुत सारे हेलीकॉप्टर, कार और बाइक शामिल थे, इसलिए हमें कई बार रिहर्सल करनी पड़ी। यह एक एक्शन से भरपूर क्लाइमेक्स है और हम शूटिंग के अंत तक पूरी तरह से थक जाते थे।” राधे (Radhe)  में रणदीप हुड्डा एक अलग किरदार में नजर आएंगे। रणदीप ने अलग-अलग भावनाओं के साथ कई किरदार निभाए हैं। राधे (Radhe)  में, वह एक विलक्षण खलनायक हैं जो फिल्म के कलाइमेक्स में महत्वपूर्ण स्थान पर है, जिसे दर्शक निश्चित रूप से देखने के लिए उत्सुक होंगे। रणदीप ने फिल्म को लेकर किए गए ताजा ट्वीट में लिखा है कि राणा का राज शुरू होने में दो दिन बाकी। साथ ही उन्होंने #2DaystoRadhe भी लगाया है।

बता दें कि फिल्म ‘वांटेड’ के बाद सलमान खान एक बार इस फिल्म में अंडरकवर कॉप राधे (Radhe)  की भूमिका निभा रहे हैं। एक्शन -ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में  राधे के किरदार में सलमान  ड्रग माफ़िया का सफ़ाया  करते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में रणदीप विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं दिशा पाटनी का नाम दीया बताया गया है और सलमान के साथ उनकी लव स्टोरी की झलक दिखायी गयी है। जैकी श्रॉफ एक पुलिस अफसर है और फिल्म में दिशा पाटनी के भाई का किरदार निभा रहे हैं। इन सब के अलावा गोविन्द नामदेव की भी फिल्म में अहम भूमिका है।

फिल्म का निर्माण सलमान खान की होम प्रोडक्शन में हुआ है। सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और सह लेखक हैं। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं। सलमान खान के साथ निर्देशक प्रभु देवा की फिल्म वांटेड, दबंग 3 के बाद राधे (Radhe)  तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है। यह फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म सलमान खान की तरफ से फैंस को ईद का तोहफा है।

Related Post

Hina khan

सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हिना खान की यह तस्वीर, जानिए फैन्स के कमेन्ट

Posted by - August 29, 2020 0
एक्ट्रेस हिना खान अपनी फोटोज के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी एक्टिंग और बेबाकी…
इंदौर की घटना से व्यथित मशहूर शायर राहत इंदौरी

इंदौर की घटना से व्यथित मशहूर शायर राहत इंदौरी, बोले- शहर को किसकी नज़र लगी?

Posted by - April 2, 2020 0
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हमले से मशहूर शायर राहत इंदौरी काफी दुखी हैं।…
सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने बॉलीवुड के दिहाड़ी कर्मियों को दिए छह करोड़

Posted by - April 8, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से आर्थिक परेशानियां…
उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला ने भारी ड्रेस के वजह से चार सीटों को किया कवर, लोगों ने किया ट्रोल

Posted by - February 18, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हर ईवेंट पर सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। जिसके चलते ये एक्ट्रेसेस…