Radharani

बरसाना में पहली बार राधारानी के भक्तों को दर्शन होंगे लाइव

341 0

मथुरा। बरसाना में तीन और चार सितंबर को राधा अष्टमी (Radha Astami) की धूम रहेगी। भगवान श्रीकृष्ण की आराध्य शक्ति श्री राधा रानी (Radharani) का जन्मोत्सव बरसाना में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु आयोजन में शामिल होने को पहुंचते हैं। इस महत्वपूर्ण पर्व पर भक्तों की सुविधा और उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरसाना में राधा अष्टमी मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसे लेकर पुलिस- प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। खास बात ये है कि पहली बार भक्तों को राधारानी के लाइव दर्शनों की व्यवस्था की गई है। इससे भीड़ के एक जगह जमा होने और अन्य अव्यवस्थाओं सो बचा जा सकेगा।

3 सितंबर से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम

बरसाना में राधा अष्टमी महोत्सव 3 सितंबर से शुरुआत हो जायेगा। 3 सितंबर को शाम को चार बजे नंदगांव का गोस्वामी समाज बरसाना पहुंचेगा और मंदिर में जन्मोत्सव का समाज बधायी गायन होगा। फिर रात करीब 9 बजे से 10 बजे तक राधारानी (Radharani) और ठाकुर जी के दर्शन होंगे और मंदिर बंद हो जाएगा। रात दो बजे जन्म पर समाज गायन होगा और ढांढी-ढांढिन, नायन लीला गायी जाएंगी। इसके बाद सुबह 4:30 बजे जन्म अभिषेक के दर्शन होंगे। यह दर्शन 6:00 बजे तक होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसके बाद करीब 15 मिनट दर्शन बंद होने के बाद फिर से खुलेंगे।

दोगुने पुलिसकर्मी तैनात

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरसाने में मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए है। पुलिस प्रशासन राधाष्टमी मेले पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है, लिहाजा पहले के मुकाबले इस बार दोगुना पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। चेन स्नैचिंग, छिनेती और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों के साथ पीएसी की तैनाती की गई है। मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया है। इस दौरान जोन की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी संभालेंगे, जबकि सेक्टर का प्रभार उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के पास होगा।

सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी

इसके साथ ही सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी। 3 सितंबर की सुबह से व्यापक यातायात स्कीम लागू हो जाएगी। राधाष्टमी के अवसर पर कोई भी तिपहिया, चौपहिया या बड़ा वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी वाहनों को कस्बे के प्रवेश मार्गों पर बनाए गए 35 पार्किंग स्थलों पर खड़ा किया जा सकेगा। इस बार तीन पार्किंग अतिरिक्त रूप से स्थापित की गई हैं।

एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेगी भीड़

मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए राधारानी के जन्म अभिषेक के लिए विशेष तौर पर एलईडी स्क्रीन पर लाइव दर्शन भी कराए जाएंगे, ताकि जो श्रद्धालु भीड़ के बीच न जाकर अपने स्थान पर ही आसानी से दर्शन कर सकें। इसके साथ ही दम घुटने व भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ को हर हाल में चलायमान रखा जाएगा।

सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

परिवहन विभाग ने भी कसी कमर

इसके साथ ही टोलियों में बसों द्वारा भी हजारों श्रद्धालु मथुरा से बरसाना पहुंचते हैं। राधा अष्टमी को लेकर परिवहन विभाग ने भी विशेष तैयारी की हैं। मथुरा के स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने तीन और चार सितंबर को बरसाना के लिए 100 बस चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें 30 बस जेएनएम की और 20 बस इलेक्ट्रिक होंगी। इसके अलावा 35 बस अनुबंधित और 15 बस परिवहन विभाग की दौड़ेंगी। आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। सवारियां मिलने तक बसें संचालित की जाएंगी। बसों का संचालन लगातार बनाए रखने को चालक-परिचालकों के अवकाश रद कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Related Post

Maha Kumbh

सुरक्षित महाकुम्भ: 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे हाईटेक रिमोट लाइट बॉय

Posted by - December 3, 2024 0
प्रयागराज: महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात…

जाति की सियासत के बीच नेता बोले- हम लगवाएंगे महान व्यक्ति विकास दुबे की मूर्ति

Posted by - July 28, 2021 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में सियासी हलचल भी तेज हुई है, पार्टियां ब्राह्मण समुदाय पर खासा नजर…
BJP

बीजेपी ने घोषित किए एमएलसी प्रत्याशियों के नाम, देखें पूरी लिस्ट

Posted by - March 19, 2022 0
लखनऊ: स्थानीय निकाय क्षेत्र के विधानपरिषद चुनाव के लिए भाजपा (BJP)ने नामों की सूची तैयार कर ली है। योगी आदित्यनाथ…