Site icon News Ganj

थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची भारत की पीवी सिंधू

PV Sindhu

PV Sindhu

बैंकॉक। बैंकॉक में खेले जा रहे टोयोटा थाईलैंड ओपन में मंगलवार को विश्व चैम्पियन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu)  ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी बुसानन ओनगबा मुरानफान को मात दी है। सिंधु ने बुसानन को 21-17, 21-13 से हराया है। यह मैच 43 मिनट तक चला। कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद सिंधु की यह पहली जीत है।

899 रुपये में करें हवाई यात्रा, ऑफर की आखिरी तारीख आज

बुसानन ने योनेक्स थाईलैंड ओपन में सायना नेहवाल को मात दी थी। पहले गेम में बुसानन ने 13-8 से बढ़त ले ली थी। सिंधु ने हालांकि यहां से दमदार वापसी की और गेम अपने नाम कर लिया है।

दूसरे गेम में बुसानन ने पीवी  सिंधु (PV Sindhu)  को मात देने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने यह गेम 21-17 से अपने नाम करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई है। दूसरे दौर में सिंधु का सामना दोहा हैनी और किसोना सेलावडुरे के बीच होने वाली मैच की विजेता से होगा।

Exit mobile version