उत्तराखंड के नये सीएम का ऐलान हो गया है। बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के नए सीएम बने है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई।
तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में जारी सियासी हलचल के बीच धामी को नया सीएम बनाने पर सहमति बनी है। पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज शाम 6 बजे शपथ लेंगे।
कौन हैं पुष्कर सिंह धामी?
पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें आरएसएस का भी करीबी माना जाता है। पुष्कर धामी सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा से दो बार विधायक चुने गए हैं। वे राज्य के और मुख्यमंत्रियों के मुकाबले युवा हैं।