दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों में भी अपनी सियासी जमीन खोज रही है, अरविंद केजरीवाल रविवार को दून पहुंचे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर एवं कर्नल अजय कोठियाल ने सीएम का जौलीग्रांट पर जोरदार स्वागत किया। केजरीवाल पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर है, अभी तक यहां संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर थी
केजरीवाल ने कहा- प्रदेश में सिर्फ दो पार्टियां हैं, जनता उसी में पिस रही है, दोनो ही पार्टियों की सेटिंग है एक साल तुम एक साल हम वाली स्थिति है। उन्होंने कहा- उत्तराखंड में बिजली बनती है लेकिन यहां की सरकारों ने कभी भी मुफ्त बिजली की बात नहीं कही, हमारी सरकार बनी तो हम मुफ्त बिजली देंगे।
The tasks which have not been done in Uttarakhand for 70 years have been completed in Delhi. U'khand has decided to bring AAP to the state. I would like to give them faith that we will build good schools and work on electricity, water, farming and more: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/Oisto5QHM3
— ANI (@ANI) July 11, 2021
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को देहरादून में कहा, ‘दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे। कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। 24 घंटे बिजली की सप्लाई में कुछ समय लगेगा। लेकिन हम यह भी करेंगे।’
उन्होंने उत्तराखंड की 2 प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं। जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं। ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।’
मुख्तार अंसारी केस में बाराबंकी पुलिस का ऐक्शन
केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल साल 2000 से ही उत्तराखंड की जनता को एक-एक कर लूटने में लगे हैं। उन्हें राज्य के लोगों की चिंता नहीं है। वे तो केवल सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि AAP की सरकार बनने पर अच्छे स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा। बिजली के मुद्दे और किसानी के मुद्दे पर भी काम किया जाएगा।