CM Dhami

धामी सरकार के ‘एक साल नई मिसाल’ पर राज्य भर में होंगे कार्यक्रम

304 0

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार (Dhami Government) के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालयों में ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के तहत ‘जन सेवा’ थीम पर बहुउद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम देहरादून का सजीव प्रसार किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा और इनकी समुचित तैयारी के लिए निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य कार्यक्रम जनपद देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा समस्त जनपदों के जनपद मुख्यालयों में भी 23 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन जाएगा जिसमें विकास पुस्तिका का विमोचन, बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जनपद मुख्यालयों में कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित जनपद के प्रभारी मंत्री करेंगे। जिन जनपदों में कतिपय कारणों से प्रभारी मंत्री की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, वहां कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद करेंगे।

बहुउद्देशीय शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों की ओर से प्रदान की जाने वाली जन उपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि सुनिश्चित किया जाएगा।

जनपद देहरादून में मुख्य कार्यक्रम को मुख्यमंत्री (CM Dhami) अपराह्न लगभग 12:30 बजे संबोधित करेंगे। जिसका सजीव प्रसारण समस्त जनपद मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी प्रसारित किया जायेगा। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे होगा। प्रभारी मंत्री,सांसद की ओर से पहले जनता को संबोधित करेंगे।

जिलाधिकारी शिविर और कार्यक्रम की देखेंगे व्यवस्था: संबंधित जिले के जिलाधिकारी की ओर से बहुउद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविर व कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था देखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखण्ड की लोक परम्पराओं,लोक नृत्य,लोक गायन,लोक कला जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ जनसामान्य के लिए सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पठनीय सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधयों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ही नहीं बल्कि जीवन शैली है: सीएम धामी

24 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होंगे कार्यक्रम: 23 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अतिरिक्त 24 मार्च से 30 मार्च तक ‘जन सेवा’ थीम पर प्रत्येक विधानसभा,ब्लॉक स्तर पर भी बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र,ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तिथि निश्चित कर बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित होने के साथ आमजन को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। विधानसभा, ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किए जाएंगे।

Related Post

ravi shankar prasad

राहुल पर प्रसाद का हमला: कहा- कांग्रेस शासित राज्यों में टीके की नहीं बल्कि प्रतिबद्धता की कमी

Posted by - April 9, 2021 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बिगड़ती स्थिति और टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाने…
Inauguration of Khandakavya 'Sudhanwa'

प्रेरणादायक है आज्ञाकारी, पितृभक्त सुधन्वा का चरित्र : शिव प्रताप शुक्ल

Posted by - February 6, 2021 0
लखनऊ। पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और राज्ससभा के मुख्य सचेतक शिव प्रताप शुक्ल ने अपने इंदिरानगर स्थित आवास पर…
ss sandhu

निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत प्रोजेक्ट्स को पूरा करें : मुख्य सचिव

Posted by - July 21, 2022 0
देहरादून। मुख्य सचिव (SS Sandhu) ने एनएचएआई (NHI) के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करने…
CM Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

Posted by - October 14, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने आज होटल हयात सेंट्रिक, राजपुर रोड, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दैनिक…