टीवी एक्ट्रेस नेहा मेहता ने हाल ही में पॉप्युलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया है। वह शो में अंजलि मेहता का किरदार निभा रही थीं। नेहा ने इस शो में लगातार 12 साल तक काम किया। वहीं, शो में नेहा की जगह सुनैना फौजदार ने ले ली है। हालांकि, नेहा ने शो छोड़ने की वजह बताई थी।
13 साल बाद काम करेंगे संजय लीला भंसाली के साथ रणबीर कपूर
प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, असित मोदी ने कहा कि नेहा मेहता हमेशा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैमिली का हिस्सा रहेंगी। 12 साल साथ काम करने के बाद उनके साथ ऐसा रिश्ता बन गया है, जिसे शब्दों के माध्यम से बयां नहीं किया जा सकता।
उन्होंने आगे कहा कि वह नेहा मेहता के शो छोड़ने के फैसले का सम्मान करते हैं। अंजलि के किरदार के साथ-साथ इस शो को उन्होंने जो योगदान दिया, वह सराहनीय है। अगर भविष्य में कभी कोई ऐसा प्रॉजेक्ट हुआ, जिसमें साथ काम कर पाए तो हम जरूर काम करेंगे।
कंगना ने पीएम को किया टैग बोली, मूवी माफिया का मुख्य आरोपी है करण जौहर
बताते चलें कि नेहा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह और अपने आगे की प्लानिंग्स के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ”मुझे महसूस हुआ कि अब मुझे आगे बढ़ना चाहिए। मुझे फिल्मों और वेब सीरीज जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी काम करना चाहिए क्योंकि जब आप किसी प्रोजेक्ट से लंबे समय तक जुड़े रहते हैं तो आप कम्फर्ट जोन में आ जाते हैं। पिछले कुछ सालों में मेरे पास कई ऑफर्स आए, लेकिन मैंने उन्हें जाने दिया क्योंकि मुझे लगा कि यह शो मेरा परिवार है।”
शो छोड़ने की वजह पूछने पर नेहा ने कहा, ”मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगी। मुझे बस लगा कि बिना किसी परेशानी के मुझे शो से बाहर जाना चाहिए। मैं पिछले कुछ समय से शो छोड़ना चाहती थी और जैसा कि शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी भी कहते हैं कि द शो मस्ट गो ऑन।”