रायबरेली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका अपनी मां सोनिया के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकली। इस बीच मुंशीगंज के हंसा का पुरवा गांव में उन्होंने सपेरों से मुलाकात की और एक सांप अपने हाथ से पकड़ लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने डीएम ने शिकायत की है।
ये भी पढ़ें :-अमेठी मेरा परिवार है, यहां बीजेपी ने लगाई झूठ की फैक्ट्री – राहुल गांधी
आपको बता दें भूएमऊ गेस्टहाउस से गुरुवार को निकलने के बाद प्रियंका वाड्रा राही ब्लॉक के हंसा का पुरवा गांव में पहुंच गई थी और सड़क के किनारे बैठकर सपेरे के पिटारे से कोब्रा को निकलवाकर हाथ से पकड़ लिया था। काफी देर तक वे सपेरों व सांपों के बीच में रही।
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव: बीजेपी के लिए इस प्रत्याशी का नाम बना टेंशन, चुनाव अयोग को अर्जी
जनकारी के मुताबिक जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले के हंसा का पुरवा में प्रियंका द्वारा सांप को हाथ में लेने के मामले में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड से शिकायत मिली है। मामले की जांच के लिए एडीएम की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। शुक्रवार यानी आज को जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।