वाराणसी। संत रविदास जयंती के मौके पर आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) वाराणसी पहुंचेंगी। यहां वह संत रविदास जयंती स्थल पर जाकर मत्था टेकेंगी और उसके बाद लंगर में शामिल होंगी। प्रियंका गांधी इस पूरे माह अपने विभिन्न दौरों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में होने वाने आगामी पंचायती चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है, जिसके तहत वह धार्मिक शहरों का दौरा कर वहां पूजा अर्चना में भाग ले रही हैं। इसी क्रम में वह आज वाराणसी आकर संत रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगी व लंगर में भाग लेंगी।
खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- ‘Hand Made in India’ की बढ़ रही डिमांड
संत रविदास जयंती के मौके पर आज यानी 27 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Gandhi) बनारस आएंगी। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के आने की सूचना के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियों शुरू कर दी हैं. वैसे आज वाराणसी में रविदास जयंती पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आएंगे।
पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ कर सकती है बैठक
पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि रविदास जयंती पर प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) वाड्रा सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगी, जहां वह सीर गोवर्धन संत रविदास जयंती में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि उनके आने की सूचना मिलने पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से भी पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं, जिसकी पार्टी स्तर पर तैयारियां चल रही है।
कई दिग्गज राजनेता होंगे शामिल
25 फरवरी से राजघाट स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में रविदास जयंती का शुभारंभ हुआ है, जो 28 फरवरी तक चलेगा। इस समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता शामिल होंगे, जिनमें प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र प्रधान, चंद्रशेखर जैसे नाम शामिल हैं।