Site icon News Ganj

केरल की बेटी प्रियंका राधाकृष्णन न्यूजीलैंड में बनीं मंत्री, भारत का नाम किया रोशन

Priyanka Radhakrishnan

Priyanka Radhakrishnan

नई दिल्ली। केरल की बेटी प्रियंका राधाकृष्णन (Priyanka Radhakrishnan) न्यूजीलैंड में मंत्री के रूप में पद की शपथ लेकर इतिहास रचा है। ये पहली भारतीय हैं जो न्यूजीलैंड के मंत्रिमंडल में जगह पाई है।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने अपना नया मंत्रिमंडल बनाया है, जिसमें प्रियंका राधाकृष्णन को शामिल किया है। 41 वर्षीय राधाकृष्णन ने सामुदायिक और स्वैच्छिक क्षेत्र मंत्री के रूप में शपथ ली है। बता दें कि प्रियंका राधाकृष्णन (Priyanka Radhakrishnan) चेन्नई में पैदा हुईं हैं। ये सिंगापुर में पली-बढ़ीं हैं। उनके दादा कोच्चि में एक चिकित्सा पेशेवर थे और कम्युनिस्ट भी थे।

भारतीय मूल की कमला हैरिस ने पहली महिला अमेरिकी उपराष्ट्रपति बन रचा इतिहास

वह पढ़ाई करने के लिए न्यूजीलैंड आईं थी। इसके बादव वह 2004 से लेबर पार्टी के जरिए सक्रिय राजनीति में हैं। वह ऑकलैंड से दो बार सांसद रह चुकी हैं। पिछले ओणम के मौके पर वे अर्डर्न के साथ लाइव आईं और उन्होंने इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद से वह केरल के घर-घर में जानी जाने लगी थीं। राधाकृष्णन को मलयालम गीत बेहद पसंद है और उनके पसंदीदा गायक केरल के लोकप्रिय गायक येसुदास हैं।

Exit mobile version