इंटरटेनमेंट डेस्क। प्रियंका चोपड़ा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में पति निक के साथ रॉयल अंदाज में नजर आई थी। शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हर जगह एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ दिखी। कान में धमाकेदार इंट्री के बाद प्रियंका की रेड ड्रेस में एक तस्वीर सामने आई है । इस तस्वीर में प्रियंका और निक रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-कोमोलिका ने Cannes में मचाया तहलका, फीकी पड़ गईं दीपिका-प्रियंका
आपको बता दें इस तस्वीर में प्रियंका लाल रंग की शिमरी गाउन पहने हुई हैं । इस ड्रेस को टॉमी हिलफिगर ने डिजाइन किया है। कुछ तस्वीरों में निक प्रियंका का हाथ पकड़े हुए हैं तो वहीं कुछ तस्वीर में रोमांटिक नजर आ रहे हैं । कान में प्रियंका चोपड़ा का यह सातवां लुक है।
ये भी पढ़ें :-कान्स में शामिल होने पर हिना का एडिटर ने उड़ाया मजाक, सलमान ने दिया करारा जवाब
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में लैवेंडर कलर की फिश स्केल जैसी आउटफिट में नजर आईं । इस दौरान निक जोनस ने वेलविट का ब्लैक कलर में फॉर्मल आउटफिट पहना था।