Site icon News Ganj

गंगवार के योग्यता वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार

नई दिल्ली। योग्यता पर ही सवाल करने वाले गंगवार के इस बयान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी, पिछाले पांच वार्षों से ज्यादा समय से आपकी सरकार है। इसके बावजूद देश में नौकरियां पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें :-मान जाएं ममता, नहीं तो चिदंबरम जैसा होगा हश्र – सुरेंद्र सिंह 

आपको बता दें रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि उत्तर भारत में अच्छी शिक्षा प्राप्त युवाओं की कमी है. उन्होंने कहा कि देश में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि योग्य लोगों की कमी है। मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है। रोजगार बहुत है।

Exit mobile version