ग्रामीण महिलाओं की मांग है कि उनका रोजगार शुरू हो। अब देखना यह है कि प्रियंका गांधी की मुलाकात के बाद क्या ग्रामीण की समस्याओं का समाधान हो पाएगा या प्रियंका गांधी पुलिस की ज्यादती का शिकार हुए ग्रामीणों की समस्या को लेकर कोई ठोस कदम उठाएंगी, क्या सभी पार्टियों की तरह यह भी कार्रवाई करने की मांग करेंगी।
प्रियंका गांधी का बसवार ग्रामसभा में दौरा
इससे पहले बसवार ग्राम सभा में नायकों के साथ हुई घटना को लेकर इलाहाबाद संसदीय सीट से सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना प्रतिनिधिमंडल इस गांव में भेज चुके हैं। अब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव यहां आ रही हैं।
बसवार ग्राम सभा में निषाद समाज के साथ हुई घटना को लेकर हो रहे राजनीतिक दौरे को लेकर सभी पार्टियां अपना हित देख रही हैं, वही एक ग्राम सभा के रहने वाली ग्रामीण महिलाओं और निषाद समाज के लोगों का एक मत है कि उनका रोजगार दोबारा चालू हो। निषाद समाज के लोगों का कहना है कि यहां पर सभी लोग धरना देकर वापस चले जा रहे हैं, लेकिन रोजगार की बात कोई नहीं कर रहा है।