वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सुबह करीब साढ़े 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची। यहां से वह सीरगोवर्धन जाएंगी जहां वह संत रविदास के दर पर मत्था टेकेंगी और आशीर्वाद लेंगी। बता दें कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पिछले साल भी यहां आई थीं। वाराणसी एयरपोर्ट बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का स्वागत किय।
CM योगी ने संत रविदास की जयंती पर दी पुष्पांजलि
संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचींं। इस दौरान प्रियंका गांंधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के आगमन से पूर्व एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों की भारी भीड़ रही।
माघ पूर्णिमाः संगम पर उमड़ा आस्था का मेला,श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी
सुबह 10.30 बजे प्रियंका (Priyanka Gandhi) के आगमन के बाद पूरा परिसर कांग्रेसियों की नारे बाजी से गूंज उठा। बाबतपुर एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच उनका काफिला सीर गोवर्धनपुर के लिए रवाना हो गया। प्रियंंका (Priyanka Gandhi) इस दौरान कांग्रेस नेताओं से परिचर्चा के अलावा किसी एक पार्टी कार्यकर्ता के घर ठहरकर चाय नाश्ता भी करेंगी।
इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी उनके पीछे जुटा तो नारेबाजी से शहर भी गूंज उठा।जगह जगह उनका भारी भरकम काफिला गुजरा तो लोगों की भीड़ भी उनकी एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़ी। गिलट बाजार चौराहे पर उनका स्वागत भी किया गया।