जिले की रगौली जेल में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में बंद एक कैदी ने बृहस्पतिवार की देर रात कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शुक्रवार को बताया कि चित्रकूट की रगौली जेल में बृहस्पतिवार की देर रात विचाराधीन कैदी संतोष शुक्ला (50) ने बैरक के शौचालय में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसपी ने बताया कि जेल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार को दी।
प. बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
उन्होंने बताया कि संतोष शुक्ला मऊ थाना क्षेत्र के छीबों गांव का रहने वाला था और उसे मऊ पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिछले माह जेल भेजा था। एसपी ने बताया कि उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है, मामले की जांच की जा रही है।