Site icon News Ganj

जीवन में सफलता के लिए तय होनी चाहिए प्राथमिकताएं

success in life

success in life

नई दिल्ली। मोटीवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा लिखते हैं कि जीवन आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं? आप किन कार्यों को सर्वाधिक महत्व देते हैं? इस सवाल का जवाब अधिकतर लोगों के पास नहीं होता। उन्होंने कहा कि लेकिन आपकी सफलता या प्रगति का आधार यही है कि आप अपनी प्राथमिकताएं जानते हैं। जब आप अपनी प्राथमिकताओं को तय नहीं करेंगे, इसे लेकर कोताही बरतेंगे तो इसका अर्थ है कि आप समय की कीमत नहीं समझते।

उन्होंने कहा कि लोग कह देते हैं कि समय नहीं है। मुझे हैरानी होती है। अरे, जब हम इतने सारे तकनीकी साधनों से घिरे रहते हैं। उनकी बदौलत हमारा काम चुटकियों में संभव है, तो लोगों के पास समय बचता क्यों नहीं ? लेकिन राज की बात तो यह है कि वे लोग ही ज्यादातर कहेंगे कि हमारे पास समय नहीं, जिन्हें नहीं मालूम कि उन्हें करना क्या है, उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं ?

तेलंगाना की मानसा वाराणसी बनीं ‘फेमिना मिस इंडिया 2020’

आपको यह पता होना चाहिए कि समय कहीं आता-जाता नहीं है, बल्कि वह अपनी जगह हमेशा स्थिर है। वह हम हैं, जिन्हें मालूम होना चाहिए कि समय का करना क्या है और कैसे करना है? जो कहते हैं समय नहीं है, वे एक और बात कहते हैं। समय उड़ जाता है, पंख लगाकर जाने कहां उड़कर गायब हो जाता है, लेकिन जरा सोचिए, अगर समय उड़ रहा है तो क्या समय कोई हवाई जहाज है? और यदि समय वास्तव में एक हवाई जहाज भी है तो फिर, इसका पायलट कौन है?

मैं कहूंगा कि अगर हम अपनी प्राथमिकताएं पहले से निर्धारित नहीं करते हैं तो हम केवल उस हवाई जहाज के एक यात्री भर रह जाते हैं और पायलट कोई और व्यक्ति बन जाता है। ध्यान रहे, यदि प्राथमिकताएं तय नहीं कर सकते तो आप समय प्रबंधन भी नहीं कर सकते हैं।

यूं तय करें अपनी प्राथमिकताएं

Exit mobile version