पीएम नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 : वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू, उमड़ा जनसैलाब

892 0

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू गेट पहुंचकर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। यहां से पीएम का रोड शो शुरू हो गया है। रोड के दोनो तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा है और हर तरफ से मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं। 

प्रधानमंत्री जनता का अभिवादन स्‍वीकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो 10 किलोमीटर तक चलेगा

पीएम मोदी लंका से दशाश्वमेध घाट तक करेंगे रोड शो, शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगे

पीएम मोदी 26 अप्रैल को नामांकन करेंगे। इसके एक दिन पहले ये रोड शो हो रहा है। मोदी के लंका से दशाश्वमेध घाट तक होने वाले इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए है।

लगभग 20 स्थान पर 25 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से उन पर फूलों की बारिश की जाएगी

पीएम मोदी यहां शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगे। लंका गेट से दशाश्वमेध घाट तक तकरीबन 5 किमी लंबे रोड शो के दौरान 150 जगहों पर पीएम मोदी का स्वागत होगा। लगभग 20 स्थान पर 25 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से उन पर फूलों की बारिश की जाएगी। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। भारी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और बीजेपी के नेता अभी से ही लंका पहुंचे हैं।

काशी मोदीमय दिख रही है, लोग हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के लगा रहे हैं नारे 

पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो में काशी की सड़कों पर इस समय जनता का हुजुम उमड़ पड़ा है। पीएम मोदी एक गाड़ी पर सवार हैं और उनके पीछे एक ट्रक चल रहा है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ बीजेपी और अन्‍य नेता सवार हैं। मोदी दोनों तरफ लोगों का अभिवादन स्‍वीकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो में जश्‍न का माहौल है। लोग ढोल नगाड़ों के साथ मोदी मोदी केे नारे लगा रहे हैं। आज काशी मोदीमय दिख रही है। लोग हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लगा रहे हैं। बीच में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लग रहे हैं।

Related Post

Budget session of Parliament

भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: पीएम मोदी

Posted by - November 21, 2019 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एकाउंटेंट जनरल एंड डेप्युटी एकाउंटेंट जनरल कॉनक्लेव पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने सीएजी…
International Stadium

गोरखपुर में 150 एकड़ में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

Posted by - July 23, 2023 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 150 एकड़ क्षेत्रफल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
CM Yogi in Deoria

सीएम योगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण, बच्चों से कटवाया फीता

Posted by - April 8, 2023 0
देवरिया/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को देवरिया वासियों को 480 करोड़ की 223 विकास परियोजनाओं की सौगात…