नई दिल्ली: महंगाई की आग कम होने की बजाए उसकी लौ बढ़ती जा रही है। गैस सिलेंडर की कीमतों ने एक बार फिर से घरो के रसोई में महंगाई से आग लगा दी है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) के दाम में 50 रुपये बढ़े है, इसके बाद 1,053 रुपये प्रति गैस सिलेंडर पहुंच गया है। इससे पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,003 रुपये थी।
इससे पहले, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 19 मई, 2022 को संशोधन किया गया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमत क्रमशः 1,079 रुपये, 1,052.5 रुपये और 1,068.5 रुपये होगी। दूसरी ओर, 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की दरों में आज से प्रभावी 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई है।
पीएनबी को पीएम मोदी के कर कमलों से राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार प्राप्त
आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में अब एक सिलेंडर की कीमत 2,012.50 रुपये, 2,132.00 रुपये 1,972.50 रुपये, 2,177.50 रुपये होगी। अक्तूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 899.50 रुपये पर स्थिर थी।