Site icon News Ganj

प्रदीप कपूर को एयरटेल ने नया मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया

airtel

airtel

नई दिल्ली। दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल (airtel) ने रविवार को प्रदीप कपूर को अपना नया मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है।

भारती एयरटेल (airtel) ने कहा कि अपनी नई भूमिका में कपूर एयरटेल की समग्र इंजीनियरिंग रणनीति को चलाएंगे और कंपनी के डिजिटल विजन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। वह एयरटेल प्रबंधन बोर्ड के सदस्य होंगे और गोपाल विट्टल, एमडी और सीईओ, भारती एयरटेल को रिपोर्ट करेंगे।

सोनू सूद को बीएमसी का नोटिस के खिलाफ पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, ये है मामला

बयान के अनुसार, कपूर इससे पहले ए.पी. मोलर-मेएर्सक में कार्य कर रहे थे। जहां वे उत्पाद और सोल्यूशन इंजीनियरिंग के ग्लोबल हेड थे। उन्हें एयरटेल में सीआईओ के पद पर हरमन मेहता के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल हमेशा से शीर्ष वैश्विक प्रतिभा के लिए एक मैग्नेट रहा है। हमें बोर्ड में प्रदीप के शामिल होने पर खुशी है। वह एक निपुण इंजीनियरिंग लीडर हैं।

Exit mobile version