Site icon News Ganj

बिहार में जदयू व राजद में छिड़ा पोस्टर वार, लिखा- ‘हिसाब दो, हिसाब लो’

जदयू व राजद में छिड़ा पोस्टर वार

जदयू व राजद में छिड़ा पोस्टर वार

नई दिल्ली। बिहार में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि अक्टूबर से नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। ऐसे में चुनाव मैदान में कूदने से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वह जनता को लुभाने की कोशिशों के साथ ही एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइडेट (जदयू) ने पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं।

इस पोस्टर के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जदयू के 15 सालों की तुलना की गई है। पोस्टर के जरिए जदयू ने राजद से उनके शासन के 15 सालों का हिसाब मांगा है। उसने पोस्टर में जदयू के 15 साल के शासन के दौरान किए गए कार्यों को दिखाया है। पोस्टर में लिखा है- ‘हिसाब दो, हिसाब लो’

बता दें किपोस्टर के आधे हिस्से में राजद के कार्यकाल के समय के बिहार को दिखाया गया है कि जब उस समय सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे थे। जिनमें पानी भरा रहता था। हथियारों से लैस लोगों का समूह बेगुनाहों की हत्या करते थे। खून-खराबा हुआ करता था। इसके अलावा लोगों के घरों में बिजली नहीं थी और लोग लालटेन की रोशनी में रहने को मजबूर थे।

वहीं दूसरे पोस्टर में जदयू के कार्यकाल के विकास को दिखाया गया है कि अब सड़कें पक्की हैं और फ्लाइओवर बने हुए हैं। जिस पर तेजी से गाड़ियां चल रही हैं। बच्चियां साइकिल से विद्यालय जा रही हैं और बिजली की कोई कमी नहीं है। बिजली के बल्ब के सामने लालटेन की जरुरत नहीं रह गई है।

Exit mobile version