टेक डेस्क। फेसबुक ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने टी-सीरीज म्यूजिक, जी म्यूजिक और यश राज फिल्म्स समेत कई दूसरे भारतीय संगीत कंपनियों के साथ करार किया है. इससे यूजर्स को फेसबुक पर अपने पोस्ट या वीडियो के साथ संगीत को शेयर करने की सुविधा मिलेगी। इंस्टाग्राम पर भी लोगों को यह सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें :-Realme 3 की पहली सेल आज, जानें क्या है दाम
आपको बता दें अक्सर आप कोई गाना सुन रहे होते हैं या आपको कोई गाना बहुत पसंद आता है, तब आपका मन होता है कि इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दोस्तों को बताएं या अपने किसी वीडियो के साथ साझा करें वहीँ फेसबुक ने कहा, ‘‘ यह सुविधा आज से शुरू हो रही है। अब भारतीय यूजर्स हजारों लाइसेंस प्राप्त भारतीय संगीत को फेसबुक पर अपने पोस्ट और वीडियो के साथ साझा कर सकते हैं। यह उन्हें अपने पोस्ट को और भाववाहक और निजी बनाने में मदद करेगा।’’
ये भी पढ़ें :-Vodafone और Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान में जानें क्या किये बदलाव
जानकारी के मुताबिक इसका विचार बस यह है कि हिंदुस्तान में लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो में संगीत को भी शामिल कर सकेंगे। यह दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ याद भरे पलों को साझा और अभिव्यक्त करने के कई अन्य विकल्प देगा।