नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की दम घोंटू हवा और प्रदूषण के चलते केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल 14 और 15 नवंबर को बंद रहेंगे। बोर्ड ने प्रदूषण की वजह से यह फैसला लिया है।
Environment Pollution (Prevention and Control) Authority has issued recommendations for Delhi NCR, Schools should remain closed for next 2 days and industries using coal and other such fuels, hot mix plants etc should remain closed till 15th. #AirQuality pic.twitter.com/vs7RBwhEYO
— ANI (@ANI) November 13, 2019
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टास्क फोर्स की बैठक हुई थी। बैठक में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया। हालांकि दिल्ली सरकार की तरफ से अभी मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।