Site icon News Ganj

प्रदूषण बना ‘दिल्ली का प्रमुख त्योहार’, ​बच्चों को मिलती हैं ज्यादा छुट्टियां, निबंध वायरल

प्रदूषण पर निबंध वायरल

प्रदूषण पर निबंध वायरल

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण का हल खोजने में केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार फेल हो रही है। इस प्रदूषण का बच्चों पर कम प्रभाव पड़े, इसका उपाय ढूढ़ते हुए केजरीवाल सरकार आए दिन स्कूलों को बंद करने का एलान कर देती है।

प्रदूषण पर बच्चे द्वारा लिखा गया निबंध सोशल मीडिया पर वायरल

इसी बीच स्कूलों में लगातार हो रही छुट्टियों पर एक बच्चे ने निबंध लिखा है। यह निबंध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। बड़ी संख्या में ट्विटर व फेसबुक यूजर्स इसे रीपोस्ट कर रहे हैं।

पढ़ें वायरल हो रहे इस निबंध में बच्चे ने क्या लिखा है?

‘अब से प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है। यह हमेशा दिवाली के बाद शुरू होता है। इसमें हमें दिवाली से भी ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं। दिवाली में हमें चार छुट्टियां मिलती हैं, लेकिन प्रदूषण में हमें 6+2 = 8 छुट्टियां मिलती हैं। इसमें लोग अलग-अलग मास्क पहनकर घूमते हैं। घरों में काली मिर्च, शहद, अदरक ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं। यह बच्चों के लिए अधिक प्रिय है।’

Exit mobile version