उन्होंने कहा, मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई, ताकि वहां पर मतदान न हो और सीआईएसएफ के हथियार लूटने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि केंद्रीय सुरक्षा बल वाले आएं तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका वो भाषण उन चार लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं है?
ममता को आनंद बर्मन की मौत पर दुख क्यों नहीं?
शाह (Amit Shah) ने कहा कि ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं, उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है। मौत में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना, ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे गिराया है, ये इसका एक उदाहरण है।
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सीतलकुची की घटना को छोड़कर, पश्चिम बंगाल में अब तक शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं। साथ ही उन्होंने वादा किया कि बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने के बाद राजनीतिक और चुनाव संबंधी हिंसा समाप्त हो जाएगी।