यूपी में लखीमपुर हिंसा और त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

339 0

लखनऊ। लखीमपुर कांड के खिलाफ चल रहे विरोध और आगामी त्योहारों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 18 अक्टूबर तक रद्द कर दी है। दरअसल, लखीमपुर कांड को लेकर किसानों ने आंदोलन को औऱ तेज करने की घोषणा कर दी है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने देश भर के किसानों से 12 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी कूच करने को कहा है। साथ ही 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। साथ ही किसान नेताओं ने लखनऊ में महापंचायत करने की भी घोषणा की है। माना जा रहा है कि इन सभी घटनाक्रम को देखते हुए यूपी पुलिस ने ये फैसला लिया है।

एडीजीपी ने जारी किया आदेश

वहीं आगामी त्योहारों के मद्देनजर भी यह फैसला लिया गया है। यूपी में एडीजीपी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने इस बाबत आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, आगामी त्योहारों औऱ संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की 18 अक्टूबर तक की छुट्टियों को रद्द किया जाता है। सिर्फ बहुत जरूरी स्थिति में ही पुलिस मुख्यालय से ही अवकाश को मंजूर किया जाएगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

कैंडल मार्च निकालने की अपील

दरअसल, पूरे देश मे इस वक्त नवरात्रि का पर्व चल रहा है। दुर्गा पूजा के पंडाल भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं। राम लीला का मंचन भी किया जा रहा है। त्योहारों को देखते हुए मंदिरों, दुर्गा पूजा पंडालों, राम लीला बाजारों औऱ सार्वजनिक स्थानों पर भारी भीड़ भी उमड़ने की संभावना है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने लखीमपुर के तिकोनिया में 12 अक्टूबर को मारे गए किसानों के लिए अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा है। उसी दिन शाम को कैंडल मार्च निकालने की अपील भी की गई है।

छुट्टियां मंजूर न करने का आदेश

गौरतलब है कि किसान मोर्चा ने दशहरा के दिन 15 अक्टूबर को देश में बीजेपी नेताओं के पुतले दहन करने का भी आह्वान किया है। 18 अक्टूबर का रेल रोको आंदोलन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। एडीजीपी ने सभी जोनल एडीजीपी, रीजनल आईजीपी, डीआईजी, एसपी औऱ रेलवे सुरक्षा बल को 18 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार की छुट्टियां मंजूर न करने को कहा है।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, बाबा का लिया आशीर्वाद

Posted by - October 27, 2024 0
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल…
PM Surya Ghar Yojana

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या, वाराणसी एवं गोरखपुर में चलेगा अभियान

Posted by - June 29, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए योगी सरकार संकल्पित है। राज्य सरकार अयोध्या, वाराणसी व गोरखपुर में…
cm yogi

40 से अधिक बंद पड़े पैरामेडिकल प्रशिक्षण केंद्र का योगी सरकार दोबारा करेगी संचालन

Posted by - July 7, 2022 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दशकों से बंद पड़े राज्य सरकार (Yogi government) के प्रशिक्षण संस्थानों के पुनर्संचालन की…
CM Yogi

नई सड़क खराब हुई तो निर्माता एजेंसी ही करे पुनर्निर्माण: सीएम योगी

Posted by - November 17, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनहित से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के…