Video

सुपरमैन बनकर पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान, वीडियो वायरल

301 0

ललितपुर: यूपी के ललितपुर (Lalitpur) स्थित रेलवे स्टेशन से एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो (Video) में देख सकते है कैसे एक रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के एक जवान ने सुपरमैन की तरह बुजुर्ग महिला को मौत के मुंह से बाहर खींच लिया। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने रविवार सुबह ललितपुर जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित एक सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि शनिवार सुबह यूपी के ललितपुर जंक्शन पर एक महिला रेलवे ट्रैक को खतरनाक तरीके से पार करने की कोशिश कर रही थी। एक पुलिसकर्मी ने महिला को देखा और ट्रेन के गुजरने से ठीक पहले उसे पटरी से उतार दिया। यूपी के झांसी जिले के रहने वाले रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) कमलेश कुमार दुबे (59) ने महिला को दर्दनाक हादसे से बचा लिया। बहादुर कर्मियों का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और नेटिज़न्स ने उन्हें “सुपरमैन” कहा है।

इस वीडियो को देखकर लगता है कि अगर सेकेंड भर की भी देर हो जाती तो महिला की मौत निश्चित थी। हालांकि आरपीएफ जवान की मुस्तैदी से वह मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गई। रेलवे स्टेशन पर लगे सीटीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई, जिसे रेलवे पुलिस फोर्स ने ट्वीट लिखा, ‘साहसी कदम, ललितपुर रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार दुबे ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बुजुर्ग महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवा इसके लाभों से अनजान: वी मुरलीधरन

अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर ‘सत्याग्रह’ पर बैठी कांग्रेस

 

 

Related Post