कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार (3 जून) को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 40 संदिग्धों का पोस्टर (Poster) जारी किया है। इसके साथ कानपुर पुलिस ने लोगों से संदिग्धों की तलाश में मदद करने की अपील की है। फिलहाल यह पोस्टर यतीमखाना चौकी में लगाने के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कानपुर पुलिस (Kanpur police) ने 100 संदिग्ध उपद्रवियों का पोस्टर तैयार करवाया है।
कानपुर हिंसा पर बोले इंस्पेक्टर- शेर हैं बिल्ली नहीं, यूपी है दिल्ली नहीं…
वहीं, कानपुर हिंसा को लेकर उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी और उसके 3 साथियों समेत अब तक कुल 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए योगी सरकार के आदेश पर 3 आईपीएस अफसर विशेष तौर पर कानपुर भेजे गए हैं।