जिले की बिसंडा थाने की पुलिस ने रविवार को पल्हरी गांव में छापेमारी कर 18 किलोग्राम से अधिक सूखा गांजा जब्त किया और इस बाबत तीन कथित तस्करों को गिरफ्तार किया। बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर बिसंडा थाने की पुलिस ने पल्हरी गांव में छापेमारी कर राजेन्द्र पटेल, लवकुश पटेल और श्रवण पटेल को गिरफ्तार किया और 18 किलो 750 ग्राम सूखे गांजा जब्त किया।
दलित बच्ची से दुष्कर्म कर फरार आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार तीनों युवक काफी समय से गांजा की तस्करी में संलिप्त थे। एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया।