आशियाना में नाथ ज्वैलर्स के यहां आठ मार्च को हुई थी लूट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने रविवार को स्केच जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर भी बदमाशों का सुराग लगा रही है। पुलिस का कहना है कि स्केच जारी करने से काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही सीसी फुटेज में दिखाई देने वाले बदमाशों के हुलिये को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पहिये के चपेट में आने से युवक की मौत
आशियाना के सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी स्थित नाथ ज्वैलर्स के यहां आठ मार्च को मुंह पर मास्क और हेल्मेट लगाए बदमाशों ने तिजोरी में रखे 15 किलो की चांदी और करीब आधा किलो सोने समेत जवाहरात लूटे थे। एक युवक दुकान में दाखिल हुआ जबकि दो बाहर खड़े रहे। दुकान में घुसने वाले युवक ने कारोबरी दीपक से सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। इस पर वह युवक को ग्राहक समझकर जेवर दिखाने लगे। इसी बीच बाहर खड़े दोनों युवक भी भीतर दाखिल हो गए। दोनों के हाथ में असलहे थे। बदमाशों ने दीपक को चारों तरफ से घेर लिया। दीपक के विरोध पर असलहे के बट से उनके सिर पर हमला बोल किया। हमले में दीपक लहूलुहान हो गए। दीपक अभी बदमाशों से संघर्ष कर ही रहे थे कि स्कूल से उनका बेटा अर्णव वहां पहुंच गया। बदमाशों ने अर्णव को बंधक बनाकर उसके सिर पर असलहा तान दिया। इसके बाद मनसूबों को अंजाम दिया। वारदात के बाद खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है।