पुलिस ने युवक को गांजा तस्करी कर रहे किया गिरफ्तार

पुलिस ने युवक को गांजा तस्करी कर रहे किया गिरफ्तार

605 0

 नगराम पुलिस द्वारा शनिवार के दिन मदार पुर तिराहे के पास से एक युवक को तस्करी कर ले जाए जा रहे गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट  का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया । प्रभारी निरीक्षक नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एस एस आई गजे सिंह व उनकी टीम मे शामिल मुख्य आरक्षी राजीव पांडेय मोहम्मद याकूब जंग बहादुर आरक्षी अंबिकेश तिवारी द्वारा  शनिवार सुबह मदार पर तिराहे के पास से एक संदिग्ध  युवक को दबोच लिया गया ।

विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर -आक्रोशित लोगों ने किया रोड़ जाम

पूछताछ मे युवक ने अपना नाम तमोरिया गांव निवासी वीरेंद्र बताया । युवक के पास मिले झोले की तलाशी लेने पर पोटली मे रखा गांजा बरामद हुआ।  तौल करने पर गांजा का वजन 2 किलो.100 ग्राम निकला  ।  कड़ाई से की गयी पूछताछ मे वीरेंद्र ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह गांजा की बिक्री कर अपना खर्च चलाता है । युवक को पकड़ कर थाने लाया गया जहां उसके विरूद्ध  एन डी पी एस एक्ट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

Related Post

AK Sharma

निवेशकों के साथ पर्सनल और वर्चुअल मीटिंग कर व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित किया जाए

Posted by - February 16, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) ने उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में आए कुल…