टोक्यो पैरालंपिक में भारत के बैडमिंटन स्टार और नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इसके बात पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद सुहास को मुबारकबाद दी। सुहास की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सेवा और खेल का अद्भुत संगम, सुहास यथिराज ने अपने शानदार खेल से पूरे देश का ध्यान खुद की तरफ खींचा है। बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने पर उनको मुबारकबाद।
#WATCH PM Modi speaks to Silver medal winner, para-badminton player and Noida DM, Suhas LY and congratulates him. Suhas recalls PM's words before the athletes left for Tokyo, where PM said to focus on their game instead of the results pic.twitter.com/icPiiDIciE
— ANI (@ANI) September 5, 2021
सिल्वर मेडल विजेता सुहास ने पीएम मोदी से फोन पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं भारत के प्रधानमंत्री से बात कर रहा हूं। बचपन में मैं सोचता था कि भगवान ने ये क्या कर दिया मेरे साथ। लेकिन आज उसी भगवान ने आपसे बात करने का मौका दिया है। ’ वहीं यूपी के सीएम ने भी डीएम सुहास एलवाई को बधाई देते हुए कहा कि मैं उनकी जीत के लिए उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं। सीएम ने कहा कि इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने कई मेडल जीते थे। सीएम ने कहा DM सुहास एल यतिराज अपने प्रशासनिक कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के साथ, वह पैरालिंपिक में सफल रहे हैं।
President Ram Nath Kovind congratulates Noida DM and para-badminton player Suhas L Yathiraj on winning the Silver medal at #Tokyoparalympics2020
"Your dedication in pursuing sports while discharging duties as a civil servant is exceptional," he says. pic.twitter.com/pIj9y6WckU
— ANI (@ANI) September 5, 2021
शास्त्री समेत चार लोग हुए आइसोलेट, चौथे दिन लगा मैच पर ग्रहण!
इनके आलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी नोएडा के डीएम और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यतिराज को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि “एक सिविल सेवक के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खेल को आगे बढ़ाने में आपका समर्पण असाधारण है। ”