जम्मू कश्मीर। कठुआ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव आंबेडक की जन्म जयंती है। बाबा साहब को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं साथ ही कहा जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हर भाजपा कार्यकर्ता, हर देशभक्त नागरिक और उनके परिवारों को मैं नमन करता हूं।
ये भी पढ़ें :-तेजस्वीस ने नीतीश पर लगाया ऐसा आरोप, सियासत फिर गरमाई
आपको बता दें उन्होंने रैली संबोधित करते कहा, ‘भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण में सिद्ध किया है। जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा जवाब दिया है।’
ये भी पढ़ें :-बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, गाजीपुर से उम्मीदवार बने बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई
PM Narendra Modi in Kathua, J&K: You have proven the strength of democracy in India, in the first phase of elections. By coming out to vote in huge numbers in Baramulla and Jammu, you have given a befitting reply to the terrorist leaders, opportunists & people in ‘mahamilawat’. pic.twitter.com/tOMqmDzQ7P
— ANI (@ANI) April 14, 2019
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी जम्मू के कठुआ और उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ और मुरादाबाद में रैली करेंगे।